वाम दलों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए विवादित बयान के विरोध में वाम दलों ने आज सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध मेच्प्रम्दमर्शन किया। वाम दलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की।

आपको बता दें शाह के बयान के विरोध में पूरे देशभर में भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को चाहने वाले उनके अनुयायी खुलकर शाह के बयान का विरोध कर रहे है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे है। शाह के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। संसद से लेकर सड़क और सोशल मीडिया पर शाह का खूब विरोध किया जा रहा है। 

जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले वाम दलों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिट पार्टी (माले) लिबरेशन, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और कुछ अन्य दलों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शाह के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हटाया जाना चाहिए।