वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 10 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें किसने की बड़ी घोषणा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर सियासत गर्म है। इस बीच इस बिल का विरोध करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने एलान किया है कि 10 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस बिल के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि केंद्र सरकार द्वारा इस विधेयक को वापस लिया जाए। एआईएमपीएलबी ने विपक्ष के दोलों सहित सिविल सोसाइटी को भी बिल के खिलाफ किए जाने वाले इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कहा है।