
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज संसद में नए आयकर विधेयक और वक्फ (संशोधन) विधेयक की जेपीसी रिपोर्ट पेश होगी। नया आयकर विधेयक लोकसभा में पेश होगा, जबकि वक्फ (संशोधन) विधेयक दोनों सदनों के पटल पर रखा जाएगा। इस दौरान सदन में हंगामा होने के आसार है।
लोकसभा की कार्यवाही सूची के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट उच्च सदन यानि राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी।
आपको बता दें नए आयकर विधेयक, 2025 को 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा। नए कानून का लक्ष्य पुराने कानून की जटिलताओं को खत्म करना है। नए कानून में आम करदाताओं की समझ में आने लायक और मुकदमेबाजी के बोझ को समाप्त करना है। आपको बता दें संसद के मौजूदा बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है।