
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद देश में वक्फ का नया कानून लागू हो गाय है। लेकिन इसको लेकर विरोध जारी है। वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रमीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिसपर अदालत जल्द सुनवाई कर सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोमवार (7 अप्रैल) को राज्यसभा सांसद और सीनियर एड्वोकेट कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय से इस मामले में जल्द से जल्द सुनावई करने की मांग की है। जिसको लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने सुनवाई का आश्वासन दिया है।
कोर्ट ने दिया आश्वासन
सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि मैं दोपहर को इन अनुरोधों को देखूंगा और मामले की सुनवाई पर फैसला लूंगा। आपको बता दें कि, कपिल सिब्बल याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से अदालत में पेश हुए थे।