
New Delhi News. राज कुमारी फाउंडेशन के साथ मिलकर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य दिल्ली के भाटी माइंस में वंचित एवं ग्रामीण समुदाय की किशोरियों के बीच स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। कार्यशाला में युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और सेहतमंद रहने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही इस दौरान मासिक धर्म की हाईजीन और संपूर्ण सेहत को सुधारने के लिए जरूरी पोषक खाद्य पदार्थों तथा सैनिटरी नैपकिन व साबुन से लैस स्वच्छता किट वितरित की गईं। कार्यशाला में स्थानीय समुदाय के एमएसएमई परिवारों की 100 लड़कियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ जूड गोम्स ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा लक्ष्य पोषण, स्वच्छता और मासिक धर्म से जुड़े स्वास्थ्य के बारे में अपने देश की बालिकाओं को जरूरी ज्ञान देकर उन्हें सशक्त बनाना है।