लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेटों से मारी बाजी, सीजन में हासिल की पहली जीत, पूरन ने निभाया अहम रोल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम की इस जीत में बल्लेबाज निकोलस पूरन की 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही थी। वहीं, अंत में बल्लेबाज अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 22 रन बनाकर एक फिनिशर की भूमिका अदा की। बता दें, टूर्नामेंट के इस सीजन में ये लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत थी।