लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ियां, सूर्या ने रचा इतिहास तो बुमराह ने खास मामले में मलिंगा को पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 27 अप्रैल को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया गया था। दिन में खेले गए टूर्नामेंट के 45वें मुकालबे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थे। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 54 रनों से जीत हासिल की। मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 161 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने। आईए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ एक रिकॉर्ड्स पर।

सूर्या ने रचा इतिहास

वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और इतने ही छक्के निकले। लेकिन सूर्या ने जैसे ही बल्लेबाजी करते हुए 33 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वह गेंदों के हिसाब से ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

बुमराह ने खास मामले में मलिंगा को पछाड़ा

मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए कुल 4 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया वैसे ही वह पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 174 आईपीएल विकेट झटके हैं।

मुंबई इंडियंस ने पार किया 150 का आंकड़ा

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में टीम की ये 150वीं जीत थी। बता दें, मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। इस सूची के दूसरे स्थान पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है। उन्होंने अब तक कुल 140 मैचों में जीत हासिल की है।