
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित, उपकप्तान गिल के अलावा ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी में खेलकर ये खिलाड़ी अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाना चाहते हैं।
मुंबई से खेलेंगे रोहित और यशस्वी
भारत के लिए ओपनिंग करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी रणजी ट्रॉफी में भी पारी की शुरुआत कर सकती है। दोनों मुंबई की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं। बता दें कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। वहीं रोहित शर्मा की तरह शुभमन गिल भी फॉर्म में वापसी करने के लिए ऱणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। वह पंजाब की तरफ से खेलेंगे। उनकी टीम का पहला मुकाबला 23 जनवरी को कर्नाटक से होगा।
मुंबई की ओर से खेलेंगे श्रेयस
रोहित और यशस्वी के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी मुंबई की टीम से खेलेंगे। वह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए सभी खिलाड़ियों के रणजी टूर्नामेंट के मैच काफी अहम होने वाले हैं।
ऋषभ पंत के खिलाफ खेलेंग जडेजा
बता दें कि रोहित शर्मा 10 साल बाद कोई रणजी टूर्नामेंट खेलेंगे। वह 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुने गए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम से टूर्नामेंट में खेलेंगे। उनका मुकाबला ऋषभ पंत की टीम दिल्ली से होगा।