‘रोटी खाने को नहीं मिल रहा है, हमसे लड़ाई करेंगे…’, बीजेपी नेता असीम अरुण ने पाकिस्तान को दी खुली धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता असीम अरुण ने कहा कि यह निंदनीय घटना है इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। आज भारत की जो ताकत है उसके सामने पाकिस्तान कही भी नहीं है। भारत आज तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और पाकिस्तान की आर्थिक हालत हमारे सामने है, उन्हें रोटी खाने को नहीं मिल रहा है। ऐसा देश हमसे नहीं लड़ सकता। लेकिन वे लोग बार-बार पीठ में छूरा भोंकने का काम करते हैं इस बार निर्णायक कार्रवाई होगी। जैसे पुलवामा के बाद कार्रवाई हुई थी और 6 साल तक शांति रही, वैसे इस बार हमेशा के लिए शांत कर दिया जाएगा।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।

पहलगाम हमले को लेकर तनाव

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।

ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।