
Jabalpur News: रैश (खराब) ड्राइविंग के चलते सिवनी, नरसिंहपुर और सागर में हुए 5 सडक़ हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। बड़ा हादसा सिवनी में हुआ, जहां जबलपुर की सीमा पर स्थित धूमा के पास एक ट्रक ने उसके आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी। पीछे से ठोकर लगने से बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। ऐसा ही हादसा नरसिंहपुर के मुंगवानी थानांतर्गत हुआ जहां मजदूरों से भरा वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।
नरसिंहपुर के बरमान में हुए तीसरे सडक़ हादसे में एक कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, जिसमें भाई-बहन तथा उनके चाचा की मौत हो गई। सागर में बंडा रोड पर एक बोलेरो ने रनिंग साइड आ कर एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में घर लौट रहे पिता व बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। चौथा हादसा सागर में ही राहतगढ़-सिहोरा मार्गपर हुआ, जिसमें आवरटेक करते समय यात्री बस पिक-अप से जा टकराई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए।
सिवनी : ट्रक ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
धूमा थानांतर्गत नेशनल हाइवे स्थित घोघरीकला गांव में गुरुवार शाम ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से उसकी चपेट में आए एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे और अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाइवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पलटे ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया। धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले के अनुसार, रहलोन निवासी घनश्याम झारिया (60) अपनी बहू सुशीला (38), नातन अंबिका (10) और रामदूत झारिया (14) के साथ घोघरीकला गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया था।
जब चारों बाइक क्रमांक एमपी 22 जेडसी 1332) से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी जबलपुर से मटर भरकर सिवनी जा रहे ट्रक (एमएच 40 सीएम 9619) ने घोघरीकला गांव के बाहर हाइवे पर बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार चारों लोग ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। गांव के बाहर हाइवे पर हुए इस हादसे की सूचना जैसे ही घनश्याम के रिश्तदारों तक पहुंचीं वहां मातम छा गया। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगा रही है।
सागर : बोलेरो ने रॉन्ग साइड आकर बाइक को मारी टक्कर, घर लौट रहे पिता-बेटी समेत तीन की मौत
कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास सागर-बंडा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने रॉन्ग साइड आकर बाइक को टक्कर मार दी। बुधवार देर रात हुए इस हादसे में बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 पर सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हेतराम पटेल (45) अपनी बेटी प्रीति पटेल (18)और गांव के अंकित लोधी (19) के साथ अपने गांव से बाइक पर बेटी के पेट दर्द का इलाज कराने सागर आए थे।
लौटते समय तीनों बहेरिया तिगड्डा के पास बड़े शंकर मंदिर के दर्शन करने गए। वहां से गांव आते समय बंडा रोड पर ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो एमपी 20 जेडएफ 6349 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार तीनों लोग उछलकर सडक़ पर जा गिरे। अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्री को अस्पताल पहुंचाया जहां उन दोनों की भी मौत हो गई। प्रीति अपने परिवार की इकलौती बेटी थी, उसके दो बड़े भाई हैं। वह कक्षा 12वीं में है और उसके पेपर चल रहे हैं। कर्रापुर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं।
ओवरटेक करते समय पिकअप से टकराई यात्री बस, 15 यात्री घायल
राहतगढ़-सीहोरा के बीच हाइवे पर बुधवार देर रात पलेरा से इंदौर जा रही महाकाल कंपनी की यात्री बस एमपी 36 पी 1199 सामने से आ रही लहसुन से भरी पिकअप वाहन से भिड़ गई। आमने-सामने की टक्कर में पिकअप का चालक स्टेयरिंग में फंस गया। चालक को निकलने यात्रियों सहित मौजूद लोगों ने कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने हाइड्रो मशीन को बुलवाकर पिकअप को खींचकर घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में पिकअप के चालक सहित बस में सवार यात्रियों में 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
नरसिंहपुर : खड़े ट्रक में घुसी कार भाई-बहन के साथ चाचा की मौत
नेशनल हाइवे 44 पर बरमान व राजमार्ग चौराहा के बीच गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 9357 अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक क्रमांक पीबी 10 एचवी 3357 में घुस गई। इस ह्दयविदारक हादसे में सगे भाई-बहन समेत कार चला रहे उनके चाचा की दर्दनाक मौत हो गई। बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया कि कार सवार घर से बरमान अंडिया होकर डमरुघाटी गाडरवारा जाने निकले थे। इसी दौरान कार का टायर तेज आवाज के साथ फट गया।
तेज गति में दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रक से बुरी तरह टकरा गई। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार बम्हनी धौलपुरा निवासी प्रशांत पिता प्रताप ठाकुर (18)व उसकी बहन हिमांशी ठाकुर (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे उनके चाचा भीकम सिंह ठाकुर (24) की करेली अस्पताल लाने के दौरान मौत हुई। यातायात सुचारू रखने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाया गया है। पीडि़त परिवार गहरे सदमे में जिससे उनसे अधिक पूछताछ नहीं हो सकी है।
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, महिला की मौत, एक दर्जन घायल
गुरुवार सुबह मुंगवानी थानांतर्गत कठौतिया गांव के समीप दतला पुल के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी संजय सूर्यवंशी के अनुसार सभी मजदूर थे, जो कि सिलवानी गांव से चना कटाई के लिए पिकअप क्रमांक एमपी 49 जी 0804 से बासनपानी गांव जा रहे थे। हादसे में विस्सोबाई पति मायाराम ठाकुर (40) की मौत हो गई। वहीं लालजी पिता भूपत ठाकुर (35), सविता पति चंद्रभान (45), रोशन पिता परमलाल यादव (32), आशाराम पिता चिंतामन (37), बेलाबाई पति देवेंद्र ठाकुर (30), मीराबाई पति संतोष (30), दशरथ पिता हाकम (30), नर्मदाबाई पति छोटेलाल (25), संजय पिता छोटेलाल (25), भुजबल पिता छोटेलाल (30), जानकीबाई पति बिहारी (27) वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अलग-अलग वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों ने बताया कि पिकअप में करीब 25 लोग सवार थे। वाहन चालक सिलवानी का था।