
Panna News: रैपुरा तहसीलदार ने आज दिनांक 11 नवंबर को रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अधराड में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शासकीय हाई स्कूल अधराड में निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को गणित विषय की जानकारी देते हुए लगभग 20 मिनट की क्लास ली एवं बच्चों को गणित से संबंधित सूत्र समझाएं। वहीं छात्र-छात्राओं ने गणित विषय के सूत्रों को अपनी कॉपी में लिखा और उन्होंने कहा इन सूत्रों के द्वारा हमें परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने में काफी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य गीतराम सेन एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे वहीं उन्होंने स्कूल परिसर की साफ -सफाई को देखते हुए शिक्षकों की सराहना की।
यह भी पढ़े –अक्षय नवमीं पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा, दिनभर चला पिकनिक का दौर