
Panna News: शहर के कांच मंदिर टिकुरिया मोहल्ला निवासी २६ वर्षीय युवक आशीष रैकवार पिता स्वर्गीय केदारनाथ रैकवार उर्फ कित्तु का शव टौरया गेट के पास रेल की पटरी में संदिग्ध अवस्था में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार २४ अक्टूबर को आशीष रैकवार सागर गया था। जहां उसका पुलिस की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होना था। अब यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि युवक आशीष सागर से वहां कैसे पहुंचा और कौन से साधन से पहुंचा। इसकी पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही पता चला पायेगा। घटना दिनांक २५ अक्टूबर की दोपहर ०२ बजे से ०२:३० बजे की टौरेया गेट थाना बमीठा की बतलाई जा रही है।
यह भी पढ़े –खाद्य विभाग द्वारा होटलों से लिये गये मिठाई के सैम्पल
आशीष की मौत की खबर शाम ०७ बजे करीब उनके परिजनों के पास पहुंची यहां से उनके दो बडे भाई आकाश रैकवार तथा विकास रैकवार अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंच गये। आज सुबह मृतक युवक आशीष रैकवार का राजनगर में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। युवक आशीष रैकवार की मौत हो जाने पर शहरवासियों ने शोक व्यक्त किया है। आज दोपहर ०३ बजे स्थानीय महाराज सागर मुक्तिधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़े –पहाडीखेरा से सटे सतना जिले के झाली गांव को पन्ना जिले में शामिल करने की मांग