
Shahdol News: वन विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों पर रेत, कोयला पत्थर व लकड़ी का अवैध परिवहन पर कार्रवाई की है। बीती रात्रि गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र शहडोल के बीट कठौतिया के कक्ष क्रमांक पीएफ 780 में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 5469 को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक हाईड्रोलिक जैक उठाकर रेत गिराते हुए वाहन लेकर भागने लगा। पीछा कर वाहन को रोका गया।
वाहन चालक शिवशंकर पटेल पिता केशवदयाल पटेल निवासी कठौतिया से रेत परिवहन संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिले। वाहन जब्त कर काष्ठागार नरसरहा डिपो लाकर खड़ा किया गया। इसी प्रकार 28 जनवरी की शाम 4 बजे वन परिक्षेत्र शहडोल के बीट खेतौली मेंं गश्ती के दौरान ग्राम बरूका में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18-2827 को रोका गया, लेकिन चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। वाहन की तलाशी में कोयला पत्थर लोड मिला।
जिसे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नरसरहा डिपो लाकर खड़ा कराया गया। एक दिन पहले वन परिक्षेत्र खन्नौधी के बीट पोड़ी के चान्दूडोल में मोटर सायकल को जलाऊ लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। चालक अजीत सिंह यादव निवासी मूडीडोल द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन सहित जब्त कर वन अपराध जारी कराया गया।
उक्त कार्रवाई वन संरक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं डीएफओ श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक राकेश द्विवेदी, बीटगार्ड अविनाश सिंह, वनरक्षक राजनाथ बैगा, प्रकाश शुक्ला, संदीप सिंह चौहान, विनय मिश्रा, नर्मदा प्रताप सिंह द्वारा की गई।