
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ की सिक्वल ‘रेड 2’ है, जो कि सात साल बाद 1 मई को रिलीज होने वाली है। ‘रेड 2’ को लेकर कई सारे प्रेडिक्शन भी किए जा रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कलेक्शन को प्रीडिक्ट किया गया है, जिससे ये पता चल रहा है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है।
अजय देवगन की इन 10 फिल्मों का टूट सकता है रिकॉर्ड
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड 2 की फर्स्ट डे कलेक्शन की प्रेडिक्शन के अनुमान ठीक हैं तो, अजय देवगन की 10 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। उनमें दृश्यम 2, गोलमाल 3, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, शैतान, तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर, दे दे प्यार दे, रेड, दृश्यम, सिंघम, गोलमाल 3 जैसी फिल्में शामिल हैं।
क्या है ‘रेड 2’ की स्टार कास्ट?
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रितेश विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं वाणी कपूर अजय की बीवी की भूमिका में नजर आएंगी।
अजय देवगन के पास ‘रेड 2’ के अलावा कितनी फिल्में?
अजय देवगन के पास ‘रेड 2’ के अलावा भी कई सारी फिल्में हैं। ‘रेड 2’ की तरह उनके पास उनकी कई हिट फिल्मों के सीक्वल में हैं। जिसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘शैतान 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ शामिल हैं। फिलहाल इन फिल्मों की कंफर्म रिलीज डेट नहीं पता चली है।