रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौता होना मुश्किल! शांति वार्ता से पहले रूस का बड़ा हमला, यूक्रेन ने किया 145 से ज्यादा ड्रोन दागने का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए गए। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यूक्रेन के अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने इसकी पुष्टि की है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच युद्धविराम वार्ता होने की संभावना थी। लेकिन रूस ने इससे पहले ही बड़ा हमला किया है जिसका असर शांति वार्ता पर भी देखने को मिल सकता है। 

रूस ने दागे सैंकड़ों ड्रोन

यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन में 147 ड्रोन दागे हैं। जिनमें से 97 ड्रोन को खत्म कर दिया गया। इसी के साथ यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में 25 ड्रोन अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में असफल रहे ।

10 लोग घायल

कीव के सैन्य प्रशासन का कहना है कि रूस के हमले में मृतकों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है। आपातकालीन सेवा के मुताबिक, ड्रोन ड्रोन हमले के चलते पोडिल जिले की 25 मंजिला बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि होलोसिव्स्की में 1 गोदाम और दफ्तर की बिल्डिंग में भी आग लगी।  

सीजफायर के सपोर्ट में नहीं पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 30 दिनों के सीजफायर का समर्थन करने से इनकार किया था। इसका प्रस्ताव उन्हें ट्रंप ने दिया था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। हालांकि उन्होंने सहमति जताई कि वे आगे भी इस पर वार्ता जारी रखेंगे। हालांकि, सीमित युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, मास्को और कीव ने बुधवार को एक-दूसरे पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया, जिससे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।