रूस ने यूक्रेन के न्यूक्लियर पवार प्लांट पर किया ड्रोन अटैक, जेलेंस्की ने कहा ‘ये आतंकी हमला’, रेडिएशन के दुष्प्रभावों की हो रही जांच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और युद्ध के बीच युद्ध जारी है। इस बीच रूस ने चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट की चौथी बिजली यूनिट पर ड्रोन अटैक किया है। दरअसल, रूस ने ड्रोन अटैक के जरिए चेर्नोबिल के खत्म हो चुके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया। इसके बाद वैश्विक परमाणु सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की है। विशेषज्ञ वैश्विक सुरक्षा ने रूस के हमले को यूक्रेन के लिए बड़ा खतरा बताय है। बता दें, चेर्नोबिल पर स्पेशल यूनिट बनाने के लिए यूक्रेन, यूरोप, अमेरिका और अन्य देशों के सहायता से बनाया गया था। इसका उद्देश्य रेडिएशन के खतरों से सुरक्षित करने का है।

जेलेंस्की ने आतंकी हमले का लगाया आरोप

इस घटना को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आतंकी हमला बताया है। उन्होंने रूस पर अंतरराष्ट्रीय नियमों को नजरअंदाज कर परमाणु स्थलों पर अटैक करने का आरोप लगाया है। यह पूरी दुनिया के लिए एक खतरा है। जेलेंस्की ने कहा कि इस तरह के हमले वैश्विक सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं। इस पर तत्काल प्रतिक्रिया की जरूरत है।

रूस के हमले पर राष्ट्रपति जेलेंस्की की पुष्टि के बाद फायर सेफ्टी अधिकारियों ने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि चेर्नोबिल प्लांट पर ड्रोन अटैक से लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, इस घटना ने एक बार फिर से चेर्नोबिल समेत संवेदनशील जगहों पर दुनिया को आगाह कर दिया है।

चेर्नोबिल प्लांट के रेडिएशन स्तर की जांच

रूस के ड्रोन अटैक के बाद चेर्नोबिल प्लांट के रेडिएशन स्तर की जांच की गई। इसके बाद एक्सपर्ट्स ने पुष्टि करते हुए कहा कि रेडिएशन का कोई असामान्य स्तर नहीं है। प्लांट के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जिससे भविष्य में किसी भी खतरे से निपटा जा सके।