रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में दागी कई मिसाइल, 4 की मौत कई लोग घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन साल से अधिक समय से जारी जंग के बीच में रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल दागी है। रूस  ने ये मिसाइल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में एक होटल पर दागी। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मिसाइल हमले को लेकर कहा कि मध्य यूक्रेन के क्रीवी रीह में स्थित होटल पर हुए हमले से ठीक पहले यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों सहित एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक होटल में मौजूद थे।  

मिली जानकारी के अनुसार रूस ने ये मिसाइलें बुधवार रात को दागी। बताया जा रहा है कि रूस के मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे है। हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ये नहीं बताया कि 31 घायलों में ये लोग शामिल थे या नहीं। रूस ने ये मिसाइल हमला ऐसे वक्त में किया है जब दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर चर्चा चल रही है। 

रूसी हमले को लेकर यूक्रेनी वायु सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रातभर में 112 शाहिद और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलें दागीं। जहां रूसी मिसाइल से हमला हुआ है वहां भारी नुकसान हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन के आरोपों के बाद से अभी तक रूस ने इन हमलों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

आपको बता दें हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में युद्ध विराम की चर्चा हुई, हालांकि दोनों नेताओं  के बीच ये बात बिगड़ गई थी। ट्रंप से विवाद होने के बाद जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों के साथ रक्षा सहयोग पर चर्चा की।  ईयू देशों ने यूक्रेन को मदद करने के लिए आगे हाछ बढ़ाया हुआ है।