रूस के कीव पर हमले में नौ लोगों की मौत, दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बीच में ही लौटे जेलेंस्की

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस की ओर से राजधानी कीव पर किए गए हमले में 9 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रूस का कीव पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौता अटक गया है।

हमले के चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की गुरुवार को अपना दक्षिण अफ्रीकी दौरे को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौटे है। इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा था कि राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात के बाद वे वापस लौट जाएंगे।

संघर्ष विराम के लिए दक्षिण अफ्रीका का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह दौरा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर क्रीमिया मामले पर जंग विराम बातचीत को लंबा खींचने का आरोप लगाया।

युद्धविराम समझौते को लेकर ट्रंप  का कहना है कि रूस से बातचीत से अधिक जेलेंस्की से बात करना अधिक कठिन  है।  आपको बता दें जेलेंस्की क्रीमिया पर रूस का कब्जा मानने के तैयार नहीं हैं। कीव के मिलिट्री प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने ड्रोन्स और बैलिस्टिक मिसाइलों से कीव पर अटैक किया। 45 ड्रोन्स की जानकारी मिली है। हालांकि सही आंकड़ा बाद में अपडेट किया जाएगा।