रूस की आर्मी ने 19 हजार से ज्यादा बच्चों को किया अगवा? ब्रिटेन सांसद ने पीएम कीर स्टार्मर से पूछे सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। इस बीच एक चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ है। ब्रिटेन में लेबर पार्टी की एक सांसद जोहाना बैक्सटर ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की सरकार को सवालों के बीच घेरा है। उनका कहना है कि यूक्रेन के साथ शांति स्थापित करने के लिए उन्हें सबसे पहले 19,556 बच्चों को वापस भेजना चाहिए जिन्हें रूस की सेना ने अगवा किया है। वहीं, इसके जवाब में पीएम स्टार्मर ने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित वापस किया जाएगा। पीएम के इस बयान से यह साफ होता है कि उन्होंने रूसी सेना द्वारा बच्चों को अगवा करने की बात को नहीं झुठलाया है। इसके बजाय उन्होंने सभी की वापसी सुनिश्चित करने की बात की है। 

पीएम ने दिया जवाब

सांसद जोहाना बैक्सटर के इस सवाल पर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आपका गुस्सा पूरी तरह से जायज है। इन बच्चों को अगवा कर ले जाया गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सुरक्षित वापस भेजा जाए। जब तक इस बच्चों को वापस नहीं भेजा जाता तब तक शांति स्थापित की बात आगे नहीं बढ़ सकती है। 

यूक्रेन की सरकार का लापता बच्चों को लेकर अनुमान

जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन का अनुमान है कि जब से रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुई है तब से लेकर अब तक कम से कम 19,500 बच्चों को अगवा कर के रूस ले जाया गया है। इस बच्चों की उम्र 3 से लेकर 10 साल के बीच है। Childrenofwar.gov.ua की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में जब से जंग की शुरुआत हुई है तब से लगभग 19,546 बच्चे नहीं मिले हैं। इन सभ में से 599 बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा 1774 घायल थे।