
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के लेकर चर्चा में हैं। मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से 3 दिन पहले यानी 27 मार्च को सिनेमाहॉल में आने के लिए तैयार है। फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है वहीं मोहनलाल की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। इसलिए वो भी सलमान खान की तरह इस बार बॉक्स ऑफिस पर शानदार इतिहास लिखने के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि रिलीज से 6 दिन पहेल ही फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ विदेशों में हिट हो चुकी है। ऐसे में ये फिल्म सिंकदर को भारी पड़ सकती है।
रिलीज से पहले मोहनलाल की फिल्म का कमाल
मोहनलाल की फिल्म को लेकर एक नई रिपोर्ट आई हैं वो चौंकाने वाली हैं क्योंकि इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने की शुरुआत रिलीज से कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी है फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। पिछले कुछ सालों से मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्मों की पहुंच इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ी है। मिडिल ईस्ट से लेकर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और सिंगापुर जैसे देशों में ये फिल्में देखी जा रही हैं। कुछ दिन पहले आई उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को की सफलता इस बात का सबूत भी है। लेकिन ये खबर सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए मुसीबत बन सकती है।
एल 2: एम्पुरान बनी अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म
अब एल 2 एम्पुरान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है खबरों के मुताबिक, एल 2: एम्पुरान ने विदेशी मार्केट में अब तक का किसी मलयालम फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन दर्ज कर लिया है जो डेटा सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि फिल्म को रिलीज में अभी करीब एक हफ्ते का समय है। एडवांस बुकिंग के मामले में मोहनलाल की फिल्म ने पहली ऐसी मलयालम फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन की प्री सेल के जरिया 1.68 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेते हुए मरक्कर लॉयन ऑफ द अरेबियन सी के 1.66 मिलियन डॉलर के सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस रुपये को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो ये करीब 14.50 करोड़ रुपये होता है।
एल 2: एम्पुरान कास्ट
फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। ये उनके डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म है। इसके पहले वो लूसिफर और ब्रो डैडी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म को 27 मार्च को मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।