
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में दिल दहला देने वाला टेरर अटैक देखने को मिला है। जिसके बाद से ही सरकार सख्त रुख अपना रही है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी श्रीनगर दौरे के लिए पहुंच गए हैं। राहुल गांधी ने वहां पर पहलगाम टेरर अटैक में हुए घायल लोगों से मुलाकात की है। साथ ही पीड़ितों के परिवार से भी मिले हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की है।
राहुल गांधी ने की पीड़ितों से मुलाकात
पहलगाम में हुए टेरर अटैक में घायल लोगों से राहुल गांधी ने मुलाकात की है। साथ ही पीड़ीतों के परिवार से भी मिले हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे मुलाकात करके अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
कांग्रेस नेताओं से भी मिले
राहुल गांधी श्रीनगर के दौरे पर गए हैं। वहां पर उन्होंने घायल लोगों, पीड़ित के परिवारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है।
‘आज सारा देश एक साथ खड़ा है’- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम टेरर अटैक पर कहा है कि, ‘ये एक दुखद घटना है। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं। मैं सभी को कहना चाहता हूं कि आज सारा देश एक साथ खड़ा है। कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है। सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं।’