राहुल गांधी ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात, जनसभा के दौरान कहा- पेपर लीक का सेंटर बन गया है बिहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार के पटना पहुंचे। जहां उन्होंने BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना। इससे पहले ‘न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक’ में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार पेपर लीक का सेंटर हो गया है। यहां शिक्षा का पूरा सिस्टम बिक गया है। बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। महंगाई बढ़ रही है और गरीब कुचले जा रहे हैं। हमें बिहार के किसान, मजदूर, गरीब समेत हर वर्ग के लिए लड़ना है। यहां BJP की विचारधारा को हराना है और संविधान की विचारधारा को जिताना है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दी है। आप लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, GST देते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन चंद अरबपतियों को सौंप देते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है। अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है। आप सभी कांग्रेस के बब्बर शेर हो, RSS-BJP की विचारधारा को हमें हराना है। इंडिया गठबंधन BJP-RSS को हराएगा। अन्याय के खिलाफ न्याय के इस युद्ध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से लड़ रहा है। हम बापू के आदर्शों और बाबा साहेब के संविधान की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।

महाराष्ट्र चुनाव पर बोले राहुल गांधी 

‘न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर का अंतर है। इन 1 करोड़ लोगों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट दिया, लेकिन लोकसभा में वोट नहीं दिया। हम चुनाव आयोग से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट मांग रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग वोटर लिस्ट देने को तैयार नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है, जो ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलती है। दूसरी तरफ BJP-RSS की विचारधारा है, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाती है। BJP का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उसका कार्यकर्ता ही कर सकता है।