राहुल गांधी के अडाणी की गिरफ्तारी की मांग करने के बाद विपक्ष दल में हुआ हंगामा, लोकसभा शीतकालीन सत्र करनी पड़ी स्थगित

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, जिसका आज तीसरा दिन है। आज सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हो गई थी। इस ही समय विपक्ष दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कार्रवाई शुरू होने के कुछ समय बाद ही लोकसभा सत्र स्थगित करना पड़ा था।

कांग्रेस ने रखी अपनी बात

सदन में कार्रवाई शुरू होने के बाद ही कांग्रेस के सदस्य अपनी जगहों पर खड़े हो गए, जिसके बाद अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले पर जोर देना शुरू किया। वहीं, सपा सदस्यों ने संभल की घटना पर जोर देना शुरू किया है। इसके अलावा लोकसभा में हो रही नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया था, जिसमें कांग्रेस और सपा के अध्यक्ष आसने के पास जाकर नारेबाजी करने लगे। इस ही सब हंगामे के चलते लोकसभा सत्र को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। 

(खबर में अपडेशन जारी।)