
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 13 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली। टीम की इस शानदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अहम भूमिका रही। उन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 93 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि इस दौरान वह अपने शतक से चूक गए।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम की हालत बेहद खराब थी। लेकिन टिम डेविड की नाबाद पारी के बदौलत उन्होंने 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस टारगटे का पीछा करने उतरी तब उन्होंने केवल 17.5 गेंदों में ही जीत हासिल कर ली। टीम के लिए राहुल ने तो बड़ा योगदान दिया ही। लेकिन पहली पारी के दौरान गेंदबाज विपराज निगम और कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभाई थी। दोनों गेंदबाजों ने मैच की पहली पारी में कुल 2-2 शिकार किए थे।
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 10 ओवरों के अंदर केवल 58 रनों के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इनमें दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और कप्तान अक्षर पटेल शामिल थे। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने ना केवल टीम की पारी को संभाला बल्कि शानदार जीत दिलाई।