
Rahuri News. शहर के श्री बुवासींद बाबा तालीम के सामने अज्ञात शख्स ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर काला रंग पोत दिया।बुधवार दोपहर घटी इस घटना से शहर में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है। कोलीवाड़ा क्षेत्र में श्री बुवासींद बाबा तालीम संघ नाम से प्रशिक्षण संस्थान है। उस स्थान पर बजरंग बली की मूर्ति के बगल में शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित हैं।
26 मार्च दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रशिक्षण हॉल में घुसकर वहां लगी शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर काला रंग फेंक दिया। कुछ समय बाद जब कुछ युवक प्रशिक्षण स्थल पर गए, तो उन्होंने देखा कि शिवाजी महाराज की मूर्ति पर रंग फेंका दिखा। कुछ ही देर में सैकड़ों शिव भक्त घटनास्थल पर पहुंच गए।
सभी घटना का विरोध करने लगे तथा शिवाजी महाराज के समर्थन में नारे लगाने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर चाचा तनपुरे, हर्ष तनपुरे, अमोल भांगड़े, पूर्व नगरसेवक नंदू तनपुरे और श्रीरामपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. बसवराज शिवपुजे, पुलिस निरीक्षक संजय ठेंगे, पुलिस कांस्टेबल अशोक शिंदे, सूरज गायकवाड़, प्रमोद ढाकने, आजिनाथ पाखरे, सतीश कुऱ्हाड़े, राहुल यादव, नदीम शेख सहित पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने गहन जांच कर आरोपियों को ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान गुस्साए सैकड़ों शिव प्रेमी पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे।
सांसद नीलेश लंके ने छत्रपति शिवाजी महाराज की अर्ध प्रतिमा का अनादर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।