राष्ट्रपति मुर्मू और बसपा चीफ मायावती ने अंबेडकर की जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व यूपी की चार बार की सीएम रही मायावती ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट

अपनी दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

मायावती ने अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिन्तनीय।