
Jabalpur News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र हितग्राही अब मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे अपनी ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। मोबाइल एप पर घर बैठे ई-केवायसी की यह सुविधा केवल मध्यप्रदेश के राशन हितग्राहियों के लिए ही उपलब्ध रहेगी। इस मोबाइल एप को राज्य शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार किया गया है।
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित मूल्य दुकानोंसे खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों के लिए 30 अप्रैल तक ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार राशन उपभोक्ताओं की ई-केवायसी करने वार्डों और ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
करना हाेगा एप डाउनलोड
मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवायसी करने हेतु राशन हितग्राहियों को अपने स्मार्ट एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से मेरा eKYC एप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल एप डाउनलोड करने के साथ ही राशन उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर फेस आरडी की लिंक https://play.google.com/store/apps/details?I'd=in.gov.uidai.facerd को भी डाउनलोड करना जरूरी होगा। इस दौरान मोबाइल लोकेशन अनिवार्यतः चालू रहे।
6 अंकों का ओटीपी आएगा, प्रोसेस पूरी होने पर लें स्क्रीन शॉट
मोबाइल एप और फेस आरडी की लिंक डाउनलोड करने के बाद हितग्राहियों को एप के दाहिनी ओर ऊपर तीन छोटे बिंदु दिखाई देंगे, जिन पर क्लिक करने पर भाषा चयन का विकल्प दिखाई देगा। उपभोक्ता को अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करने के बाद राज्य चयन के विकल्प में मध्यप्रदेश को चुनना होगा। इसके बाद लोकेशन चयन के विकल्प को चुनना होगा तथा जिस हितग्राही की ई-केवायसी करनी है उसका आधार नम्बर एप में दिए गए स्थान पर दर्ज कर ओटीपी जनरेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
ओटीपी जनरेट करने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद हितग्राही के आधार नम्बर से लिंक मोबाइल फोन पर छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के बाद उसके नीचे दिखाया गया केप्चा कोड भी दर्ज करना होगा और जमा करें के विकल्प को क्लिक करना होगा। इसके पश्चात लाभार्थी का नाम, आधार नम्बर के अंतिम चार अंक आदि विवरण मोबाइल की स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
उसके नीचे फेस ई-केवायसी विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने पर हितग्राही की ई-केवायसी करने संबंधी सहमति की घोषणा दिखाई देगी। जिसमें स्वीकृति विकल्प पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा चालू हो जाएगा। मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा चालू होने पर जिस हितग्राही की ई-केवायसी करनी है उसका चेहरा मोबाइल कैमरे के सामने करना होगा।
इस बात का ध्यान रखना होगा कि मोबाइल फोन के कैमरे में चेहरा जिस गोले के अंदर दिखाया जा रहा है उसका रंग हरा हो जाए। गोले का रंग हरा हो जाने पर हितग्राही को अपनी पलकों को कैमरे के सामने दो बार झपकाना होगा। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मोबाइल फोन की स्क्रीन पर ई-केवायसी सफल होने का संदेश दिखाई देगा। मोबाइल फोन की स्क्रीन पर ई-केवायसी सफल होने के आए इस संदेश का स्क्रीनशॉट लेने की सलाह हितग्राहियों को दी गई है।