राम मंदिर समेत यूपी के 15 स्थानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में कहा- बढ़ा लो सुरक्षा

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के अधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरा मेल आया है। राम मंदिर ट्रस्ट को आए हुए ई-मेल में कहा गया था कि सुरक्षा बढ़ा लो और अगर ऐसा नहीं होता है तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। 

राम मंदिर ट्रस्ट के मेल पर आया मेल

बता दें, राम मंदिर को 14 अप्रैल की रात को राम मंदिर ट्रस्ट के ई-मेल पर धमकी भरा मेल भेजा गया था। उस मेल में लिखा था कि, मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो और इसके बाद से ही अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। अभी मामले की जांच जारी है। 

(खबर में अपडेशन जारी है।)