रघुविंद्र शौकीन की जीवनी, जानिए नांगलोई जाट सीट से चुनाव लड़ रहे रघुविंद्र शौकीन कौन हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में चुनावी प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। दिल्ली की नांगलोई जाट विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों ने चुनाव को और अधिक रोचक बना दिया है।

 

नांगलोई जाट विधानसभा सीट से बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन,बीएसपी से मुकेश कुमार,आप से रघुविंदर शौकीन,कांग्रेस से रोहित चौधरी चुनावी मैदान में है।

58 वर्षीय रघुविंद्र शौकीन के पिता के नाम का जोगिंद्र शौकीन है। उनका निवास स्थान M-449, GURU HARKISHAN NAGAR PASCHIM VIHAR, न्यू दिल्ली है। उनकी पत्नी का नाम मनीषा शौकीन है। उनके पाक कैश इन हेंड इनकम एक लाख पांच हजार है। उनकी आय का साधन विधायक में मिलने वाली सैलरी, बिजनस और रेंटल इनकम है। उनकी पत्नी टीचर है। पत्नी की आय सैलरी और रेंटल इनकम है। रघुविंद्र की शिक्षाकी बात की जाए तो उन्होने इंजीनियर में स्नातक किया हुआ है।

2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने चुनाव जीता था।