योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, CM ममता बनर्जी को लेकर कही ये बड़ी बात

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद समेत 24 परगना जिलों में हालात तनावपूर्ण स्थिति में है। इसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राज्य की ममता सरकार पर विपक्ष जमकर हमलावर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की चुप्पी पर निशाना साधा था। इसके बाद अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है।ॉ

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार

अखिलेश यादव ने बंगाल के दो जिलों में भड़की हिंसा पर कहा, “हम ममता बनर्जी (पश्चिम बंगला की सीएम) के साथ हैं। बंगाल में जो ये दंगा या हिंसा हो रही है, वो बीजेपी करा रही है। समाजवादी पार्टी अपना समर्थन ममता को देगी।”

इस दौरान अखिलेश यादव ने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बदहाल स्थिति में है। अस्पताल में आग लग रही है। अगर झांसी की घटना से सबक लिया होता तो शायद ये कल की घटना न होती। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी है क्योंकि हमें जानकारी मिली है की पिछले सात आठ सालों से सस्ते और घटिया सामान लगाया जा रहा है।”

यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल 

इसके अलावा सपा चीफ ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में युवक को जिंदा जला दिया गया। ये कोई मामूली घटना नहीं है। उन्होंने अतीक अहमद की हत्या में आरोपियों को लेकर कहा कि, उनका बैक ग्राउंड देखिए गरीब परिवार के हैं। उनके हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहा से आई सरकार बता नहीं पाएगी। इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर भगवान है उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।