
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा झारखंड में नहीं लेकिन महाराष्ट्र में कमाल करता नजर आया है। लोकसभा के नतीजे के बाद अखिलेश यादव को अति आत्मविश्वास से भर दिया था। जिसके चलते उन्होंने उसका सामना किया है जो लोकसभा में बीजेपी ने किया था। सीएम योगी ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अतिआत्मविश्वास से भरने को ही हार का कारण बताया था।