
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन (एक राष्ट्र-एक चुनाव) को लेकर आज यानि मंगलवार (22 अप्रैल) को संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee-JPC) की बैठक हो रही है। मीटिंग में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज संसद पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नेशनल हेराल मामले को लेकर गांधी परिवार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को सिर्फ और सिर्फ 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया।
गांधी परिवार पर बांसुरी स्वराज का निशाना
यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ। हाल ही में ED ने जो चार्जशीट दायर की गई है वह बहुत ही गंभीर उदाहरण जाहिर करती है जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी विचारधारा उभरकर सामने आती है। यह बहुत गंभीर मामला है। 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया। यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76% गांधी परिवार के पास है और इसलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है।
गांधी परिवार की बढ़ी मुश्किलें
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवेशक निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। गांधी परिवार में सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेंन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जिसपर 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। तो वहीं दूसरी ओर रॉबर्ट वाड्रा पर गुडगांव लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। फिलहाल गांधी परिवार में प्रियंका गांधी को छोड़ कर सभी पर किसी न किसी तरह के केस चल रहे हैं। इसी को लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वार ने गांधी परिवार को घेरे में लिया है।