यूपी में जुमे की अलविदा नमाज शांति से हुई पूर्ण, इन अलर्ट क्षेत्रों में ऐसे की सभी ने अपनी नमाज अदा!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जुमा की अलविदा नमाज को लेकर और ईद की तैयारी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ये सुनिश्चित कर रही है कि नमाज सड़कों पर ना पढ़ी जाए। सभी जिलों में प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। मेरठ पुलिस की तरफ से नियमों का उल्लंघन करने वालों को पासपोर्ट रद्द करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे ही संभल में छतों पर नमाज पढ़ने से भी रोका गया है। 

रमजान महीने का आखिरी जुमा

ये महीना रमजान का चल रहा है, जिसका ये आखिरी जुमा है। इसको लेकर ही देश भर में नमाज पढ़ी जाएगी। इसकी तैयारियां गुरुवार से ही शुरू हो गई थीं। देश में नमाज के पढ़ने को लेकर काफी ज्यादा सियासत गर्माई हुई थी। साथ ही लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा था। इसलिए तैयारियों और जोरों से की जा रही थीं। उमस भरी इस गर्मी में नमाजियों को धूप से बचाने के लिए शामियाने लगवाए और दरी-चांदनी का भी इंतजाम किया था। 

जामा मस्जिदों की इंतेजामिया कमेटी की तरफ से नमाजियों से जानमाज खुद लाने का और घर से ही वजू करके आने का अनुरोध किया था। मस्जिद में भीड़ होने से परेशानी ना हो इसका भी खास ख्याल रखा गया था। 

अलर्ट पर यूपी

यूपी में नमाज और ईद को लेकर हालात गर्माए हुए थे। इसलिए ही कई सारे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन सुरक्षा बल, प्रशासन और लोगों के शांत स्वभाव के चलते शांति से नमाज बीती अदा की गई है। 

प्रयागराज

संभल 

यह भी पढ़े –‘हरि हर वीरा मल्लू’ में बॉबी देओल के दमदार अभिनय ने मुझे कर दिया अवाक एएम ज्योति कृष्णा