
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्री और आरओ एआरओ की परीक्षा को दो दिन में संपन्न कराने के प्रशासन के फैसले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन आज गुरुवार तीसरे दिन भी जारी रहेगा। पीपीएससी लोकसेवा आयोग के सामने चल रहे विरोध प्रदर्शन में छात्रों पर पुलिस सख्ती देखने को मिली।पुलिस ने बुधवार शाम को भी 11 छात्रों को हिरासत में लिया था।