
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने अमेरिका में अवैधरूप से रहने वाले भारतीयों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युकां कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को ट्रंप प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका। आपको बता दें ट्रंप ने अमेरिका से निर्वासित हुए सौ से अधिक अवैध भारतीय नागरिकों के देश लौटने पर अभद्र तरीके से अमेरिकी सेना के विमान से भारत भेजा है। निर्वासित सभी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी लगी थी।
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी वरुण पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि संगठन के प्रमुख उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड से संसद भवन तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बैरिकेटर लगाकर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
यहीं नहीं अमेरिका सरकार की ओर से डिपोर्ट किए गए भारतीयों में हरियाणा के 34 लोगों में से सबसे अधिक लोक कैथल के निवासी हैं। वहां लोगों ने प्रदर्शन किया और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर जलाए गए। डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ी लगाने पर हरियाणावासियों में रोष है।