युवती के हत्यारे की तलाश में छापेमारी, चरित्र संदेह में गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट

Chhindwara News। अमरवाड़ा (Chhindwara News) के ग्राम सकरूटोला में रविवार को एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस जांच में सामने आया था कि चरित्र संदेह में मृतका के प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि बीते रविवार (Chhindwara News) को 19 वर्षीय शिवानी का शव सकरूटोला में मिला था। शिवानी पति को छोडक़र प्रेमी सिवनी बडोल के बांकी निवासी ललित वर्मा के साथ रहने लगी थी।

ललित को संदेह था कि शिवानी का किसी और से भी प्रेम संबंध है। इस वजह से उसने अपने जीजा चिखलीवाला निवासी 36 वर्षीय कृपाराम उर्फ कमलनाथ पिता भागचंद वर्मा के साथ मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कृपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी ललित वर्मा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली है।