युवक की प्रताडऩा से तंग आकर नपा महिलाकर्मी ने दी थी जान, केस दर्ज

Chhindwara। पिपलानारायणवार नगर पंचायत में पदस्थ महिला कर्मचारी मेघना दुबे ने बीती १७ अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच और परिजनों के बयान के आधार पर मामला मानसिक प्रताडऩा का निकला। मोहल्ले के एक युवक की प्रताडऩा से तंग आकर मेघना ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने जांच के आधार पर ३० वर्षीय जितेंद्र येमदे के खिलाफ बीएनएस की धारा १०८ के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि नप पिपला में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कार्यरत मेघना दुबे वार्ड 15 में किराए के मकान में रहती थी। मेघना ने अपनेे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले के दो सप्ताह बाद भी कोई खुलासा नहीं होने पर दैनिक भास्कर ने 6 अक्टूबर के अंक में खबर प्रकाशित कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।

मां ने बताया था युवक कर रहा था प्रताडि़त

चौकी प्रभारी नन्हेलाल मरावी ने बताया कि जांच के दौरान मृतका की मां ममता दुबे ने अपने बयान में बताया कि उसकी बेटी द्वारा यह बताया गया था कि जितेंद्र उसे फोन पर प्रताडि़त करता है, ऑफिस से आते-जाते उसके साथ अभद्रता करता है। वह जितेंद्र से काफी परेशान हो चुकी थी। ममता एक बार जितेंद्र को समझाने पिपला आई थी लेकिन वह नहीं मिला था। इसके कुछ दिन बाद बेटी ने आत्महत्या कर ली।

मोबाइल ने उगला राज-

मृतका की मां के बयान के आधार पर मृतका के मोबाइल की साइबर से जांच कराई गई थी। जितेंद्र द्वारा मृतका के मोबाइल पर लगातार कॉल किए गए थे। पुलिस ने जांच और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गुरूवार को जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।