
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच हमलों से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका न्यूज एजेंसी एक्सियोस ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से जानकारी साझा की है। अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि ईरान जल्द ही ईरान पर एक और हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका की ओर से तेहरान को इजराइल पर हमले न करने की चेतावनी दी गई है।