
Panna News: पुलिस चौकी मोहन्द्रा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर ओमएसजीएम स्कूल में यातायात संबंधी जागरूकता बढ़ाने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाली छात्रा कृतिका विश्वकर्मा, रिंशी कुशवाहा, छात्र लोकेंद्र कोरी और अंकित खंपरिया को चौकी प्रभारी संतोष यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने बच्चों को यातायात से संबंधी नियम बताकर बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़े –श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य