
Mumbai News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान मामले में मुंबई में पहला मामला दर्ज किया गया है। पायधुनी पुलिस स्टेशन में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में मुस्लिम समाज की ओर से कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। जोन-2 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मोहित गर्ग ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामला गाजियाबाद पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।