म्यांमार में फिर से आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल में 5.1 मापी गई तीव्रता

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार में शनिवार यानि 29 मार्च को वापस से भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, देश में आए हुए विनाशकारी भूकंप के एक दिन बाद ही नेपीता में 5.1 की तीव्रता से वापस भूकंप महसूस हुआ है। म्यांमार की राजधानी नेपीता के पास दोपहर में भूकंप आया है। इस भूकंप का केंद्र भी 10 किमी की गहराई में ही था। इस झटके से किसी भी तरह की परेशानी की खबर सामने नहीं आई है।