
Chhindwara News: मध्यप्रदेश में गर्मी का जोर बढऩे के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दोपहर तक तेज तपन रही इसके बाद छिंदवाड़ा मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद बारिश दर्ज हुई, जिससे गर्मी से हल्की राहत मिली। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा के साथ ही पांढुर्णा जिले में गरज चमक के साथ बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना जताई है। हॉलाकि दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात का पारा 21.6 डिग्री दर्ज किया गया।
रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी
जिले में रात के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार मंगलवार की दरम्यिानी रात का पारा 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। जवकि एक दिन पहले तापमान १९ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं बीते सप्ताह पारा 24 डिग्री दर्ज किया था।
सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार
सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। इस दौरान तापमान 39.6 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दो दिनों तक बादलों की मौजूदगी रहने की संभावना है।