
Panna news: अंचल में होने वाले शासकीय कार्य नेताओंअंचल में होने वाले शासकीय कार्य नेताओं, अफसर और ठेकेदारों की आमदनी का जरिया बने हुए हैं। यहां एक बात जनता के जुबान में रहती है कि विकास कार्य होने से आमजन को लाभ हो या न हो पर ठेकेदार को लाभ होना चाहिए। इसी का नतीजा है कि इलाके भर में हुए शासकीय कार्य कुछ ही महीनों में धूल फांकने लगते हैं। ताजा मामला एमपीआरडीसी द्वारा कुछ माह पूर्व निर्मित सिमरिया से नागौद मार्ग में मोहन्द्रा के जैन मंदिर के पास बनी नवनिर्मित पुलिया का है जो कुछ दिनों पूर्व धंस गई है। इस मार्ग से बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि निकलते रहते हैं लेकिन इस घटिया निर्माण पर उनकी नजर क्यों नहीं पड़ी। शायद वहीं लोग बेहतर जानते होंगे। ठेकेदार ने जिम्मेदार लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए वहां मिट्टी जरुर डाल दी थी जो वाहनोंं की आवाजाही के कारण अब धूल का गुबार बनकर उडऩे लगी है। इसके पहले कुंवरपुर में भी इसी सडक़ की नवनिर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी।
यह भी पढ़े –पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली