मोबाइल चोरी के संदेह में युवक की हत्या का मामला

Chhindwara News:  भैंसादंड में मोबाइल चोरी के संदेह में तीन युवकों को बंधक बनाकर मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। इस हत्याकांड में दो सगे भाई, मामा और एक अन्य आरोपी शामिल है। पुलिस आज इस मामले का खुलासा करेगी।

टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि बिछुआ के मोहपानी निवासी 28 वर्षीय प्रमोद पिता दौलत उईके भैंसादंड स्थित कुलबेहरा नदी की निर्माणाधीन पुलिया में मजदूरी करता था। अन्य आठ से दस मजदूर निर्माण स्थल पर ही रहते थे।

बीती मंगलवार शाम प्रमोद अपने साथी अंकित और शांताराम के साथ गुटखा लेने भैंसादंड स्थित एक दुकान पर गया था। दुकान संचालक ने मोबाइल चोरी के संदेह में तीनों युवकों को पकड़ा और कमरे में बंधक बना लिया था। तीनों युवकों के साथ मारपीट की गई थी।

दूसरे दिन आरोपियों ने प्रमोद को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया था। जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया था। वारदात के बाद से चारों आरोपी फरार थे। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।