
Panna News: शासकीय महाविद्यालय पवई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक ०३ मार्च से प्रारंभ होकर ०९ मार्च तक सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे महाविद्यालय के ५० छात्र व ५० छात्राओं ने शिविर में शामिल होकर विभिन्न गतिविधियो में सहभागिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान विद्यालय परिसर व आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ जल संरक्षण, पर्यावरण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। आयोजित शिविर के दौरान ग्रामवासियों शिविरार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा संक्रामक बीमारियों की जानकारी दी गई साथ ही एड्स की बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए इसके बचाव को लेकर अवगत कराया गया।
सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाषण, गीत संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिविर में पहुंचे विशेषज्ञों द्वारा बौद्धिक जानकारियां प्रदान करते हुए शिविरार्थी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। आयोजित शिविर के समापन में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश बागरी, डॉ. तरुण सचान, डॉ. कमल प्रताप सिंह, डॉ. विद्युत शर्मा, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश, आशीष गंधर्व, राजकुमार पटेल, दीपेंद्र सतनामी श्रीमती मोहिनी अहिरवार, डॉ. सविता वर्मा, पुष्कर कुशवाहा, जाहिदा, कोरिया बाबू, शरीफ खान, विनोद अहिरवार, कमल खंगार, संगम सोनी, आदित्य प्रताप सिंह के साथ समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।