
Jabalpur News । कटंगी थाना क्षेत्र में राजघाट पौड़ी के पास मंगलवार की दोपहर जबलपुर से सागर जा रही तेज रफ्तार से भागती बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवारोंं को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। वहीं आरोपी बस चालक फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार कमलेश सेन उम्र 32 वर्ष निवासी माढ़ोताल आईटीआई अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनई 6527 से अपने साथी बेलखाड़ू निवासी अमर सिंह गोंड उम्र 24 वर्ष के साथ मंगलवार को कटंगी में अपने किसी िरश्तेदार के यहाँ गया था। वहाँ से लौटते समय वे दोपहर ढाई बजे के करीब राजघाट पौड़ी के पास पहुँचे, तभी जबलपुर से सागर की ओर जा रही राधा बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 1454 के चालक ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाता उससे पहले ही दाेनों की मौत हो गई। उधर टक्कर मारने के बाद बस चालक घटनास्थल के पास ही बस छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मौके से बस जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की।
दूसरे वाहनों से रवाना हुई सवारी
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों के भी बयान दर्ज किए व जाने के लिए दूसरे वाहनों से रवाना कराया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँचे मृतक कमलेश के रिश्तेदार रोहिणी सेन की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आवागमन अवरुद्ध हुआ
हादसे के बाद जबलपुर कटंगी मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस जब्त कर थाने पहुँचाया और आवागमन सुचारु कराया।