
Shahdol News: मेडिकल कॉलेज में पेयजल समस्या दूर करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने नलकूप खनन का काम प्रारंभ कर दिया। विभाग द्वारा यहां तीन नलकूप खनन करवाया जाएगा और मोटर लगाकर पानी स्टोरेज के लिए नया टैंक का निर्माण भी होगा।
यहां से पानी जरूरत वाले ब्लॉक में सप्लाई होगी। इस काम के लिए पीएचई ने 50 लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें प्रशासकीय मंजूरी का इंतजार है। पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि नलकूप खनन का कार्य सोमवार तक पूरा हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या के कारण मरीज व परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यहां डॉक्टर व पढ़ाई कर रहे छात्रों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।