
Shahdol News: शासकीय बिरसामुंडा चिकित्सा महाविद्यालय में ब्लड बैंक तैयार करने के लिए ठेका कंपनी को दी गई अवधि के दो साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ।
सोमवार को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे डीएमई (डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन) डॉ. एके श्रीवास्तव ने ब्लड बैंक निर्माण काम देखा। उन्होंने काम पूरा नहीं होने पर स्पॉट से ठेका कंपनी एचएलएल के प्रमुख को फोन लगाया और 15 दिन में काम पूरा करने कहा।
बतादें कि एचएलएल कंपनी को वर्ष 2020-21 में ब्लड बैंक निर्माण का ठेका दिया गया तो काम पूरा करने की अवधि दिसंबर 2022 तक तय की गई। इस अवधि के पूरा होने के दो साल बाद भी काम अधूरा है।
इन हाउस इंटरव्यू में शामिल हुए डीएमई
मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए चलाई जा रही प्रक्रिया के क्रम में मंगलवार को इन हाउस इंटरव्यू हुआ। इसमें मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को प्रमोशन से दिए जाने वाले पद को लेकर इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इंटरव्यू में डीएमई के अलावा डीन डॉ. जीबी रामटेके भी मौजूद रहे।