मुस्लिमों के समर्थन में आए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, मेरठ पुलिस के फैसले पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। मेरठ पुलिस प्रशासन ने ईद के मौके पर सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। केंद्र में एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगी चौधरी ने पुलिस के इस आदेश का ही विरोध किया  है। जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से की है। इसे लेकर मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेचफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट साझा की है। 

मेरठ पुलिस के फैसले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि रोक लगे तो सभी पर लगाई जानी चाहिए, सिर्फ मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है।

मरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि ईद के दिन सड़क पर नमाज अदा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर नमाज अदा करने पर पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त रहेगा। एसपी ने कहा कि ऐसा करने वालों पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। केस लगने के बाद पासपोर्ट और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। 

 एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पिछली बार भी दो सौ लोगों पर केस दर्ज हुआ गया था। इस बार भी अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो मुकदमा दर्ज होगा।  प्रशासन ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है।