मुर्शिदाबाद पहुंची NCW अध्यक्ष विजया रहाटकर, हिंसा प्रभावित परिवार से की मुलाकात, कहा- महिलाओं ने मुझे बताई आपबीती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि महिलाओं ने उन्हें बताया कि उसे ऊपर क्या बीत रही है। आपको बता दें कि, वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया। साथ ही, यह भी कहा कि अगले आदेश तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियां नहीं होंगी। आपको बता दें कि, वक्फ कानून को असंवैधानिक कहने वाली याचिकाओं पर कोर्ट में कल (16 अप्रैल) भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान तीखे सवाल जवाब हुए। वहीं, अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए आज का समय दिया था।

यह भी पढ़े –पहले औरंगजेब की कब्र और अब अवैध दरागाह पर गरमाया माहौल, बुलडोजर एक्शन पर संजय राउत बोले- ‘दंगों की ताक में रहती है BJP’, जानें पूरा मामला

मुलाकात के बाद क्या बोलीं NCW अध्यक्ष?

मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा कि मैं कैंप में महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की है। उनके साथ क्या बीती है, उसके बारे में उन्होंने मुझे बताया है। इन महिलाओं को बहुत तकलीफ हुई है। इनके घर भी चले गए हैं। इनके साथ यौन उत्पीड़न भी हुआ है।

मुर्शिदाबाद में क्यों हुई हिंसा?

वक्फ संशोधन कानून पास होने के बाद मुस्लिम संगठन नाराज हैं। 8 अप्रैल को नया वक्फ कानून लागू होने के बाद देशभर में मुस्लिम्स ने जमकर प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारी हिंसा भड़क उठी। नए कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में 100 से भी ज्यादा याचिकाएं दाखिल की गई हैं। सभी का कहना है कि नया वक्फ कानून संविधान के खिलाफ है। जिन पार्टियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है उनमें कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, वाईएसआर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीवीके, आरजेडी, जेडीयू, एआईएमआईएम, आप, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत अन्य दल भी शामिल हैं।